Share Market News Today, Sensex, Nifty, Share Prices: मोदी सरकार 3.0 बनने का असर आज (10 जून 204) शेयर मार्केट में साफ दिखा। बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 242.05 पॉइंट (0.32 प्रतिशत) चढ़कर 76,935.41 पर कारोबार करता दिखा। इसके बाद सेंसेक्स ने 77,000 का आंकड़ा छू लिया। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 29 अंक की बढ़त के साथ खुला और 23,319.15 (0.12 प्रतिशत) पर कारोबार करता दिखा। वहीं बैंक निफ्टी (Bank Nifty) इंडेक्स 4.95 पॉइन्ट चढ़ा और 49,809.15 पर कारोबार कर रहा था।

NSE Nifty पर सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर

Adani Ports and SEZ, पावर ग्रिड कॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया और बजाज ऑटो एनएसई निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफे वाले शेयर रहे। वहीं टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, LTIMindtree, Hindalco Industries और Dr Reddy’s Lab नुकसान में कारोबार करते दिखे।