रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली का जोर चल रहा है। लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजार गिरावट में बंद होने पर मजबूर हुए हैं। इंवेस्टर्स को कमाई कराने के लिए प्रसिद्ध अडानी पावर (Adani Power), आरबीएल बैंक (RBL Bank), इंडस टावर्स (Indus Towers), आईआरसीटीसी (IRCTC) जैसी कंपनियों के शेयर 25-30 प्रतिशत गिरे हैं। ऐसे समय में भी कुछ छोटी कंपनियां (Small Cap Comapanies) इंवेस्टर्स को बढ़िया रिटर्न दे रही हैं। 130 से अधिक स्मॉलकैप कंपनियों ने बाजार की चाल को उलटते हुए अक्टूबर महीने में 75 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

दो सप्ताह में 2500 अंक गिर चुका है BSE Sensex

बाजार के बारे में कई विशेषज्ञ ओवर वैल्यूएशन (Over Valuation) की शिकायत कर रहे हैं। अक्टूबर महीने में एक समय बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 61,750 अंक के स्तर को भी पार कर लिया था। 18 अक्टूबर को सेंसेक्स 61,765.59 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। इसके बाद बाजार लगातार गिर रहा है। 29 अक्टूबर को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 1,514.69 अंक यानी 2.49 प्रतिशत गिर गया और 59,306.93 अंक पर बंद हुआ। यह रिकॉर्ड स्तर से करीब 25 सौ अंक (चार प्रतिशत) नीचे है। पूरे अक्टूबर महीने की बात करें तो भी सेंसेक्स महज 0.30 प्रतिशत की ही बढ़त मेंटेन कर पाया है।

शेयर बाजार की चाल को मात दे रहीं ये स्मॉलकैप कंपनियां

शेयर बाजार की 30 बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन की तुलना कुछ छोटी कंपनियों से करें तो हैरान करने वाले नतीजे मिलते हैं। बीएसई की 132 स्मॉलकैप कंपनियों ने अक्टूबर महीने के दौरान निवेशकों को 10 से 75 प्रतिशत तक की कमाई कराई है। इन कंपनियों में तिलकनगर इंडस्ट्रीज, बेस्ट एग्रोलाइफ, महाराष्ट्र सीमलेस, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स और टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) जैसे नाम शामिल हैं।

इन स्मॉलकैप कंपनियों ने भी कराया नुकसान

हालांकि श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, पैनशिया बायोटेक, मैकलीओड रसेल (इंडिया), बालाजी एमाइन्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, सोलारा एक्टिव फार्मा साइसेंज और गुजरात थेमिस बायोसिन समेत 100 स्मॉलकैप कंपनियों को इस दौरान 10 से 56 प्रतिशत तक का नुकसान भी उठाना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: गिफ्ट में मिले सोने के गहने पर भी लगता है टैक्स, जानें क्या हैं शर्तें और कैसे उठा सकते हैं छूट का लाभ

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने कराई सबसे अधिक कमाई

अक्टूबर महीने में शानदार रिटर्न देने वाली स्मॉलकैप कंपनियों की बात करें तो तिलकनगर इंडस्ट्रीज 75.77 प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है। इसके बाद बेस्ट एग्रोलाइफ ने 57.35 प्रतिशत, महाराष्ट्र सीमलेस ने 55.69 प्रतिशत और ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 50.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स ने 48.60 प्रतिशत, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने 48.45 प्रतिशत, बोरोसिल रीन्यूएबल्स ने 45.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इनके अलावा टान्ला प्लेटफॉर्म्स, अरविंद, फोर्ब्स गोकक, ट्राइडेंट, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक, जिंदल वर्ल्डवाइड, यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स, सिनकॉम फॉर्म्यूलेशंस, शॉपर्स स्टॉप और सस्ता सुंदर वेंचर्स ने 31 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।