Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत भारतीय शेयर बाजारों में सुस्त और नकारात्मक रुख के साथ हुई। NSE निफ्टी 33 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ 26,110 पर खुला। वहीं BSE सेंसेक्स 115 अंक या 0.14% टूटकर 85,293 के स्तर पर खुला।
बैंक निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला और 87 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 59,096 पर ओपन हुआ। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 27 अंक या 0.04% फिसलकर 60,425 पर खुला।
आज शुक्रवार, 26 दिसंबर को बैंक खुले है या बंद? जानें क्या RBI ने आपके शहर में भी दी है सरकारी छुट्टी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय के टॉप गेनर्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़, टाइटन और अडानी एंटरप्राइज़ेज़ शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 में गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में इटरनल (जोमैटो), बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शामिल थे।
ओपनिंग ट्रेड में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखी गई, उनमें एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे। ये सुबह के कारोबार में बड़े मूवर्स के तौर पर सामने आए।
