Share Market Crash: भारतीय शेयर मार्केट में आज बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। NSE Nifty 50 आज(30 सितंबर 2024) को 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,106 पर खुला। वहीं बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.34 प्रतिशत गिरकर 85,283.32 पर कारोबार करता नजर आया। लेकिन दिन में 12 बजे के आसपास शेयर बाजार में और ज्यादा गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 962 पॉइन्ट नीचे गिरकर 84,607 पॉइन्ट पर आ गया। वहीं निफ्टी 50 भी 280 से ज्यादा पॉइन्ट गिरकर 25898 पर आ गया।
Share market today updates: इन शेयरों को फायदा नुकसान
निफ्टी 50 पर Hindalco, NTPC, JSW Steel, Tata Steel और Britannia सबसे ज्यादा मुनाफे के साथ कारोबार करते दिखे। वहीं Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Coal India, M&M और ICICI Bank लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयर फायदे में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार (28 अगस्त 2024) को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,209.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।