Share Market Crash: शेयर बाजार आज (25 जुलाई 2025) को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार बंद होने के समय Sensex और Nifty दोनों लाल रंग के निशान पर थे। सेंसेक्स 721.08 अंक फिसलकर 81,463.09 अंक पर बंद, निफ्टी 225.10 अंक गिरकर 24,837 अंक पर रहा। आपको बता दें कि आज सुबह भी बाजार कारोबारी सत्र की शुरुआत के समय लाल रंग पर ही खुला था।

Gold Price Today: दिल्ली से मुंबई तक सस्ता हुआ सोना! चेक करें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट दाम, कहां मिल रहा सबसे कम रेट?

बजाज फाइनेंस के तिमाही प्रदर्शन की रिपोर्ट के बाद मुख्य रूप से बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में गिरावट आई। कंपनी के मैनेजमेंट ने इस बात पर जोर डाला कि MSME और ऑटो लोन संकट में हैं।

सिर्फ बैंकिंग ही नहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.3% पीछे चला गया, अन्य सेक्टर में गिरावट में धातु, पीएसयू बैंक, आईटी और तेल और गैस शामिल हैं, सभी लाल रंग में कारोबार कर रहे थे। मंदी की भावनाओं के अनुरूप, व्यापक सूचकांकों ने भी कमजोर प्रदर्शन किया। बीएसई और स्मॉलकैप में क्रमशः 1.3% और 1.7% की गिरावट आई।

4.75 लाख करोड़ का घाटा

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4.75 लाख करोड़ रुपये घट गया, जिससे यह 453.35 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।