Share Market Crash Today:: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है। और आज (13 जनवरी 2025) को एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लाल रंग के निशान पर खुले और धड़ाम हो गए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 843.67 अंक की गिरावट के साथ 76,535.24 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 258.8 अंक फिसलकर 23,172.70 अंक पर कारोबार करता दिखाई दिया।

क्यों गिरा भारतीय शेयर बाजार

कमजोर वैश्विक रुझानों और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,254.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटा रुपया, अब तक का सबसे निचला स्तर; शेयर बाजार भी हुआ क्रैश

शेयर बाजार में हुई भारी गिरावट के चलते मार्केट कैप को काफी नुकसान हुआ है और निवेशकों की दौलत काफी कम रह गई है। आज हुई गिरावट के असर की बात करें तो निवेशकों को 4.53 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है और बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 225.14 लाख रुपये रह गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में रहे।

किन शेयरों को फायदा-नुकसान

Sensex की कंपनियों में HindPetro के शेयर 7.03 प्रतिशत गिर गया। वहीं PCBL के शेयर में 8.06 प्रतिशत की गिरावट हुई। जबकि JustDial का शेयर 8.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

डॉलर के मुकाबले रुपया सबसे निचले स्तर पर

डॉलर के मुकाबले आज रुपया काफी कमजोर हो गया है और अपने अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया। 23 पैसे टूटकर रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.27 हो गया है।