शुरुआती तेजी और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आईटी, रीयल्टी तथा तेल एवं गैस शेयरों में की गयी मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 15 अंक की गिरावट के साथ 28,163.29 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज के कारोबार में एक समय अब तक के सर्वाधिक उच्च स्तर 28,282.85 अंक तक पहुंच गया था।

बाद में मुख्य रूप से एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को तथा एचयूएल जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार धारणा कमजोर हुई। हालांकि एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, सेसा स्टरलाइट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील तथा भेल में तेजी से गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती से खुला और नई ऊंचाई पर पहुंच गया लेकिन मुनाफावसूली से यह शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह सकी। अंत में सेंसेक्स 14.59 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,163.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक बार 28,119.95 अंक तक गिर गया था।

पिछले दो दिन में इसमें 237.24 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी। सेंसेक्स कल 28,177.88 अंक पर बंद हुआ था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.85 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,425.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 8,454.50 अंक तक चला गया था। निफ्टी कल रिकॉर्ड 8,430.75 अंक पर बंद हुआ था।

बोनांजा पोर्टफोलियो के एसोसिएट फंड मैनेजर हिरेन ढाकन ने कहा, ‘‘मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली तथा सोने के आयात पर प्रतिबंध की आशंका से बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा।’’

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख रहा। चीन, हांगकांग तथा ताइवान में गिरावट का रूख रहा जबकि सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया में तेजी रही।
वहीं यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिली। घरेलू शेयर बाजार में जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट आयी, उनमें सन फार्मा (1.94 प्रतिशत), एचडीएफसी (1.90 प्रतिशत), हिंडाल्को (1.16 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.49 प्रतिशत), टीसीएस (1.18 प्रतिशत), सिप्ला (0.77 प्रतिशत), इंफोसिस (0.76 प्रतिशत) तथा बाजाज ऑटो (0.70 प्रतिशत) शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ सेसा स्टरलाइट (4.09 प्रतिशत), भेल (2.01 प्रतिशत), एल एंड टी (1.79 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.57 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.42 प्रतिशत) तथा एचडीएफसी बैंक (1.40 प्रतिशत) की तेजी दर्ज की गयी।