पिछले चार कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 37 अंक की बढ़त के साथ 32,870 अंक पर बंद हुआ। आईटी, प्रौद्योगिकी, धातु तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा तथा इस सप्ताह होने वाले गुजरात चुनाव से पहले कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। केंद्रीय बैंक चालू वित्त वर्ष की पांचवीं मौद्रिक नीति समीक्षा छह दिसंबर को करेगा।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 33,008.62 अंक तक चला गया लेकिन बाद में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से इसमें थोड़ी गिरावट आई। अंत में यह 36.78 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,869.72 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 891.50 अंक टूटा था। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 5.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 10,127.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,179.20 से 10,095.70 अंक के दायरे में रहा।
बता दें कि घरेलू निवेशकों की लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सोमवार को शेयर बाजार 176 अंक चढ़कर 33,000 अंक के पार चला गया था। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 175.53 अंक यानी 0.53% सुधरकर 33,008.47 अंक पर खुला था। पिछले चार सत्र के कारोबार में इसमें 891.50 अंक की गिरावट देखी गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.56% चढ़कर 10,179.20 अंक पर खुला।