वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 301 अंक चढ़कर 33,250.30 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,250 अंक को लांघ गया। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 33,034.20 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान 33,285.68 अंक की ऊंचाई छूने के बाद यह 33,250.30 अंक पर बंद हुआ जो कि गुरुवार की तुलना में 301.09 अंक की बढ़ोत्तरी दिखाता है।
निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बीते सत्र में सेंसेक्स 352.03 अंक चढ़ा था। इसी तरह निफ्टी 98.95 अंक चढ़कर 10,265.65 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 10,270.85 और 10,195.25 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 417.36 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 143.85 अंक की तेजी आई। कारोबारियों का कहना है कि चीन व अमेरिकी से आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच एशियाई व यूरोप के बाजारों में तेजी देखने को मिली।
बता दें कि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 352 अंक चढ़कर 32,949.21 अंक पर पहुंच गया था। बैंक, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,100 अंक के स्तर को पार कर गया था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार को पूरे दिन सकारात्मक रुख में रहा। इसने 32,992.21 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 352.03 अंक या 1.08 प्रतिशत के लाभ से 32,949.21 अंक पर बंद हुआ था।