वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 278 अंक चढ़ा और एनएसई निफ्टी भी शुक्रवार (12 अगस्त) के शुरुआती कारोबार में 8,600 के स्तर को पार कर गया। ऐसा आज (शुक्रवार, 12 अगस्त) शाम में जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और मुद्रास्फीति के आंकड़े के मद्देनजर निवेशकों ने लिवाली बरकरार रही। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार (11 अगस्त) को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ जिससे एशियाई बाजारों को प्रोत्साहन मिला।

घरेलू बाजार में सूचकांक आज (शुक्रवार, 12 अगस्त) के शुरुआती कारोबार में 278.52 अंक या एक प्रतिशत चढ़कर 28,138.12 पर चल रहा था। सेंसेक्स कल 84.72 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 8,600 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और यह 73.90 अंक या 0.86 प्रतिशत चढ़कर 8,666.05 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि आज (शुक्रवार, 12 अगस्त) शाम जारी होने वाले जून के औद्योगिक उत्पादन और जुलाई की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले प्रतिभागियों में के कारण बाजार का रुझान सकारात्मक रहा।