बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़त लिए रहा और 33,478 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह सुधार के साथ खुला और दिन में कारोबार के दौरान और ऊपर गया। शाम को कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के चलते यह 118.45 अंक यानी 0.36% की बढ़त के साथ 33,478.35 अंक पर बंद हुआ। छह नवंबर के बाद यह इसके बंद होने का सबसे उच्च स्तर है। उस दिन यह 33,731.19 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन सत्र के कारोबार में इसमें 599.46 अंक का उछाल देखा गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयर पर आधारित निफ्टी 28.15 अंक यानी 0.27% सुधरकर 10,326.90 अंक पर बंद हुआ है। दिन में कारोबार के दौरान यह 10,358.70 अंक से 10,315.05 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ। शेयर ब्रोकरों के अनुसार, एशियाई बाजारों और वालस्ट्रीट के रुख का भी घरेलू बाजार धारणा पर असर पड़ा। वॉलस्ट्रीट में निवेशकों का अधिकतर ध्यान संभावित कर कटौती और कारपोरेट आय पर है।

वहीं, सोमवार को रीयल्टी, धातु व बिजली खंड के शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स व निफ्टी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी दर्ज की गई थी।बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह उंचा खुला लेकिन मुनाफा बिकवाली से इसमें गिरावट आई। यह अंतत: 17.10 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 33,359.9. अंक पर बंद हुआ था। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज द्वारा देश की सरकारी ऋण साख में उन्नयन किए जाने के बाद बीते दो सत्रों में सूचकांक में 582.36 अंक की मजबूती दर्ज की गई।