एशियाई बाजारों के मिश्रित रुख के बीच शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 140 अंक से ज्यादा सुधरा। इसकी अहम वजह सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े बेहतर होना और ब्लूचिप कंपनी के शेयरों में ताजा लिवाली होना रही। ब्रोकरों के अनुसार दिसंबर के वायदा एवं विकल्प डेरीवेटिवों में सौदों की शुरुआत होने से भी निवेशकों ने अपनी स्थिति को मजबूत किया। इसका असर बाजार की धारणा पर पड़ा।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 140.49 अंक यानी 0.42% सुधरकर 33,289.84 अंक पर खुला है। पिछले तीन सत्र के कारोबार में इसमें 575.09 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 43.85 अंक यानी 0.42% बेहतर होकर 10,270.40 अंक पर खुला है।
ब्रोकरों के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.3% रही जो अप्रैल-जून तिमाही से बेहतर है। इसका सकारात्मक असर बाजार पर पड़ा है। बता दें कि देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453.41 अंकों की गिरावट के साथ 33,149.35 पर और निफ्टी 134.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,226.55 पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 60.26 अंकों की गिरावट के साथ 33,542.50 पर खुला और 453.41 अंकों या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 33,149.35 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,576.20 के ऊपरी और 33,108.72 के निचले स्तर को छुआ था।