कमजोर एशियाई संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 185 अंक के नुकसान के साथ खुला। रीयल्टी, बिजली, पीएसयू, धातु और बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट आई। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े भी गुरुवार को आने हैं, जिसके मद्देनजर निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 185.14 अंक या 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 33,417.52 अंक पर आ गया।
रियल्टी और बिजली वर्गों के सूचकांक 0.88 प्रतिशत तक नीचे आए। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 121.68 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 57.50 अंक या 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 10,303.80 अंक पर आ गया। वहीं बुधवार को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 16 अंक मामूली टूटकर बंद हुआ था। नवंबर महीने के वायदा विकल्प खंड में सौदों की समाप्ति तथा दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण तथा अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने की आशंका से से भी धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। कारोबार के दौरान यह 33,728.81 से 33,553.12 अंक के दायरे में रहा और अंत में 15.83 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 33,602.76 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में बुधवार को 105.85 अंक की गिरावट आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.95 अंक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,361.30 अंक पर बंद हुआ था।