शेयर मार्केट में आए भारी उछाल के बाद बुधवार (31 अगस्त 2016) भी बाजार में तेजी देखी गई। (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 109.16 की बढ़ोतरी के साथ 28,452.17 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 40.40 अंकों के उछाल के साथ 8,784.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स एक साल के सबसे ऊंचे स्तर से शुरुआत हुआ था। वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने एक बार 8800 के आंकड़े को भी छुआ, जबकि 28500 तक पंहुचा। लेकिन बाद में दबाव के चलते दोनों में गिरावट दिखाई दी। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई दी , वहीं अल्ट्राटैक सीमेंट के शेयर भी 3.5 फीसद बढ़ोतरी के साथ 4029 पर बंद हुए। बाजार में तेजी से दिनभर शेयर धारकों के चेहरे खुशी से खिले हुए दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि अल्ट्राटैक सीमेंट के शेयर में बढ़ोतरी आरबीआई के उस फैसले के बाद हुई है जिसमें आरबीआई ने कहा था कि विदेशी निवेशक 30 फीसदी तक कंपनी में निवेश कर सकते हैं। वहीं अगर पूरे बाजार को देखें तो 1315 स्टॉक उछाल के साथ बंद हुए जबकि 1359 गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बढ़त रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 13217 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी उछलकर 19784 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। ऑटो और पीएसयू बैंक शेयरों में आज जमकर मुनाफावसूली देखने को मिली है।