दूरसंचार, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रियल्टी, धातु और बैंकिंग शेयरों में व्यापक लिवाली से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स 184 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 34,153.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,558.85 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि लोकसभा ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डालने के लिए 80,000 करोड़ रुपए के पुनर्पूंजीकरण बांड को मंजूरी दे दी, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला। वॉल स्ट्रीट में गुरुवार को जोरदार तेजी तथा डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज के पहली बार 25,000 अंक के आंकड़े को पार करने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद दिन में कारोबार के सर्वकालिक उच्चस्तर 34,188.85 अंक तक गया। इससे पहले 27 दिसंबर को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 34,137.97 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। हालांकि, मुनाफावसूली से सेंसेक्स कुछ नीचे आया। अंत में यह 184.21 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,153.85 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 29 दिसंबर को सेंसेक्स ने 34,056.83 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 176.26 अंक चढ़ा था।

निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान 10,566.10 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ। अंत में निफ्टी 54.05 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ से 10,558.85 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। 26 दिसंबर को निफ्टी ने 10,531.50 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। यह लगातार पांचवां सप्ताह है जबकि सेंसेक्स और निफ्टी लाभ में रहे हैं। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 97.02 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़ा है। निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 28.15 अंक या 0.26 प्रतिशत के लाभ में रहा। बता दें कि बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 176 अंक के उछाल से 33,970 अंक पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर 10,500 अंक के स्तर को छू गया था।