बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 176 अंक के उछाल से 33,970 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर 10,500 अंक के स्तर को छू गया। निवेशकों ने हालिया गिरावट वाले धातु, पूंजीगत सामान और टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली की जिससे बाजार की धारणा मजबूत हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,912.49 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 33,995.40 से 33,802.13 अंक के दायरे में रहा। अंत में सेंसेक्स 176.26 अंक या 0.52 प्रतिशत के लाभ से 33,969.64 अंक पर बंद हुआ।

इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 263.45 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.60 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,500 अंक को पारकर 10,504.80 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 10,513 से 10,441.45 अंक के दायरे में रहा। एक मासिक सर्वे के अनुसार दिसंबर में देश के सेवा क्षेत्र में मामूली वृद्धि हुई है जिससे निवेशकों की धारणा को बल मिला।

बता दें कि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि, वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख था, लेकिन तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों द्वारा अपने पोर्टफोलियो में कमी करने से बाजार में गिरावट आई थी। वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से भी धारणा पर असर पड़ा था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुछ बढ़त के साथ 33,929.61 अंक पर खुलने के बाद 33,998.37 अंक तक गया। बाद में यह टूटकर 33,765.43 अंक पर आया था।