शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर अपने नए रिकॉर्ड स्तर 35,260.29 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,800 अंक के पार बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में उछाल आया। कारोबारियों ने कहा कि इस तरह की खबरें आई हैं कि सरकार निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 49 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है। इससे बाजार की धारणा को बल मिला।

हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में निवेशकों ने कुछ मुनाफा काटा जिससे का लाभ सिमट गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के सतत प्रवाह तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की ताजा लिवाली से भी बाजार में तेजी को समर्थन मिला। इसके अलावा कुछ अन्य कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने की उम्मीद में भी बाजार मजबूत हुआ। साथ ही जीएसटी परिषद द्वारा रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रियाओं को सरल करने के प्रस्ताव पर विचार करने की खबरों से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लाभ के साथ 35,366.45 अंक पर खुलने के बाद अपने कारोबार के दौरान के सर्वकालिक उच्चस्तर 35,507.36 अंक तक गया। इससे पहले कारोबार के दौरान का उच्चस्तर 35,118.61 अंक रहा था। अंत में सेंसेक्स 178.47 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 35,260.29 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स बुधवार को 35,081.82 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।  इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 310.77 अंक चढ़ा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.45 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,817 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसने दिन में कारोबार के दौरान का 10,887.50 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर भी छुआ। इससे पहले निफ्टी का दिन में कारोबार के दौरान का रिकॉर्ड 10,803 अंक का था। वहीं निफ्टी बुधवार को 10,788.55 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 625.13 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 168.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।