चौतरफा लिवाली समर्थन के चलते घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स सोमवार को 251 अंक चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि कंपनियों के बेहतर परिणाम तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों ने लिवाली पर जोर दिया। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सोमवार को 251.12 अंक चढ़कर 34,843.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सेंचज का निफ्टी 60.30 अंक चढ़कर 10,741.55 अंक पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों का कहना है कि अन्य एशियाई बाजारों से मजबूत संकेतों तथा ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणामों से बाजार धारणा को बल मिला। इसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के बेहतर आंकड़ों का भी बाजार पर अनुकूल असर रहा। ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी हुए थे। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 34,687.21 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 34,963.69 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया।
बता दें कि बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 209 अंक से अधिक की तेजी के साथ 34,801.74 अंक पर पहुंच गया था। एशिया के अन्य बाजारों में लाभ के बीच वृहत आर्थिक आंकड़े में सुधार तथा कंपनियों के उत्साहजनक वित्तीय परिणाम से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों वाला सूचकांक 209.35 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 34,801.74 अंक पर पहुंच गया था। इससे पहले, 12 जनवरी को यह कारोबार के दौरान 34,638.42 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.15 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,733.40 अंक पर पहुंच गया था। इसके साथ यह 12 जनवरी के कारोबार के दौरान 10,690.40 अंक के रिकॉर्ड स्तर से ऊपर निकल गया। कारोबारियों के अनुसार नवंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर दर 17 महीने के उच्च स्तर 8.4 प्रतिशत पर पहुंचने की खबर का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और लिवाली गतिविधियां बढ़ी।