शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त बरकरार रही और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 90 अंक चढ़कर 29,000 के महत्वपूर्ण स्तर के उच्च स्तर चला गया। ऐसा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच चौतरफा लिवाली के मद्देनजर हुआ।

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 89.82 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़कर 29,067.84 पर पहुंच गया। सूचकांक में पिछले दो सत्रों में 554.54 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी।

नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक 22.65 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 8,965.65 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि रच्च्झान में तेजी मुख्य तौर पर विदेशी कोषों के सतत प्रवाह और खुदरा निवेशकों की ओर से निरंतर लिवाली बरकरार रहने के मद्देनजर आई।