बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार (14 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में 70 अंक की मजबूती के साथ खुला। सितंबर माह की मुद्रास्फीति के घटकर 13 माह के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत पर आने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बाजार में मजबूती आई। हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए आईटी कंपनियों टीसीएस तथा इन्फोसिस ने आमदनी का अनुमान घटाया है। ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 69.68 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,712.79 अंक पर कारोबार कर रहा था। तेल एवं गैस, पूंजीगत सामान, पीएसयू, रीयल्टी व वाहन कंपनियों के शेयर लाभ में थे। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 439.23 अंक टूटा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 22.70 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,596.05 अंक पर ऊपर खुला। देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस का एकीकृत तिमाही शुद्ध लाभ 8.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,586 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इससे शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में टीसीएस का शेयर 2.12 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं इन्फोसिस का एकीकृत तिमाही शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,606 करोड़ रुपए रहा। इसके बावजूद कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 2.09 प्रतिशत नीचे आ गया।