बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 316.77 अंक चढ़कर 26621.40 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने फिर से 8200 के अंक के स्तर को पार कर लिया। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के 14 महीने के निचले 4.20 प्रतिशत और थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति के अक्तूबर में लगातार दूसरे महीने गिरावट के साथ 3.39 प्रतिशत के स्तर पर रहने के चलते अगले महीने रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में मजबूत रुख की वजह से भी बाजार उत्साहित रहा।

रीयल्टी, सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी, ऑटो, तेल एवं गैस और सार्वजनिक लोक उपक्रम क्षेत्र में सुधार के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1.20 प्रतिशत यानी 316.77 अंक सुधरकर 26621.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में 1213.05 अंक तक गिर गया था। इसी तरह निफ्टी भी 101.60 अंक यानी 1.25 प्रतिशत सुधरकर 8210.05 अंक पर पहुंच गया।