एशियाई बाजारों में कमजोर शुरुआत, विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से शुक्रवार (2 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन बंबई शेयर बाजार में शुरुआत गिरावट के साथ हुई और सेंसेक्स 200 अंक नीचे आ गया। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे थे। कच्चे तेल के मूल्यों को लेकर भी कारोबारी सतर्क रहे। कारोबार के शुरुआती दौर में 30-शेयरों पर आधारित सूचकांक 199.97 अंक यानी 0.75 प्रतिशत नीचे रहकर 26,359.95 अंक पर आ गया। रीयल्टी, बैंकिंग और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के समूह सूचकांक में 1.07 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 62.15 अंक नीचे रहकर 8,130.75 अंक रहा।