बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक सोमवार (17 अक्टूबर) शुरुआती कारोबार में करीब 130 अंक की बढ़त के साथ खुला। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। तीस शेयरों वाला सूचकांक 129.61 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,803.21 अंक पर खुला। सार्वजनिक उपक्रम, बैंक, बिजली, आईटी, जमीन-जायदाद तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयर चमक में रहे।

पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 30.49 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,615.40 अंक पर खुला। कारोबारियों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी। जापान का निक्की और शंघाई कंपोजिट में तेजी रही जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गयी।