बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सोमवार (21 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में 120 अंक का सुधार देखा गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8100 के स्तर को पार कर गया। इसके पीछे अहम वजह एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और चुनिंदा ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों की बेहतर लिवाली रही। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सोमवार को 120.02 अंक यानी 0.45 प्रतिशत चढ़कर 26270.45 अंक पर खुला। सेंसेक्स में मुख्य तौर पर तेल एवं गैस, धातु एवं सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों में तेजी आने की वजह से बढ़ोत्तरी हुई। पिछले पांच सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 1367.44 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयर पर आधारित निफ्टी 26.35 अंक यानी 0.35 प्रतिशत सुधरकर 8102.45 अंक पर खुला। ब्रोकरों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में यह तेजी एशियाई बाजारों में मजबूती और हाल में ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों की बेहतर लिवाली के चलते आई है।