क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआइ कार्ड ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि वे किन्हीं फर्जी फोन काल के चक्कर में नहीं पडे़ और अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी किसी को नहीं बताएं। बैंक ने अपने ग्राहकों को एक संदेश में कहा है कि कुछ ‘तत्त्व’ कार्डधारकों से कार्ड का पिन नंबर या पासवर्ड जुगाड़ने के चक्कर में लगे हैं ताकि उन्हें चूना लगाया जा सके। इस तरह के फोन करने वाले खुद को किसी वित्तीय संस्थान, बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से जुड़ा बताता है और कार्डधारक से कार्ड या बैंक खाते संबंधी जानकारी मांगता है। इस तरह की धोखाधड़ी में कार्डधारक को आकर्षक डिस्काउंट, गिफ्ट पैकेज, कार्ड अपग्रेड सहित कई तरह की पेशकश की जाती है। एसबीआइ कार्ड ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों से सीवीवी, पिन, वन टाइम पासवर्ड, इंटरनेट लोगिन, यूजर आइडी या पासवर्ड कभी नहीं मांगती है।