सैमसंग ने अपना गैलेक्‍सी व्‍यू टैबलेट पेश किया है। इसका डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन 18.4 इंच का और वजन 2.65 किलो होगा। इसमें एक हैंडल भी दिया गया है। यह हैंडल टैबलेट कैरी करने के काम तो आएगा ही, लेकिन इसे स्‍टैंड के तौर पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

फीचर्स: कंपनी ने बताया है कि यह टैबलेट ओक्‍टा-कोर सैमसंग एग्जिनोस 7 प्रोसेसर से चलेगा।

सैमसंग का गैलेक्सी व्यू टैबलेट

इसके फीचर्स ये हैं- 18.4 इंच टीएफटी एलसीडी सक्रीन, 8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा, 2.1 मेगापिक्‍सल सेकंडरी कैमरा, 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज, 128 जीबी तक का कार्ड लगाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्‍लॉट, 451.8 एमएम चौड़ा, 275.8 एमएम लंबा और 11.9 एमएम मोटा।

बड़े आईपैड के लॉन्‍च को लेकर पिछले साल अप्रैल से ही चर्चा का बाजार गर्म था। एप्‍पल ने अंतत: 12.9 इंच डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन के साथ आईपैड प्रो लॉन्‍च किया।

एप्‍पल का आईपैड प्रो, जो 12.9 इंच डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। सैमसंग ने इससे कहीं ज्यादा बड़ा टैबलेट लॉन्च किया।