सैमसंग ने बुधवार को Z3 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया। यह कंपनी के खुद के ऑपरेटिंग सिस्‍टम टाइजेन से चलने वाला हैंडसेट है। इस ऑपरेटिंग सिस्‍टम से चलने वाला यह कंपनी का दूसरा स्‍मार्टफोन है।

कितनी होगी कीमत: 8490 रुपए
कब से मिलेगा: 21 अक्‍टूबर से
कहां मिलेगा: केवल स्‍नैपडील पर

samsungz3

मेन फीचर्स: 5-इंच एचडी स्‍क्रीन। टाइजेन ओएस 2.4 सॉफ्टवेयर। 1.3 GHz क्‍वैड-कोर स्‍पीडट्रम प्रोसेसर। 1 GB रैम। 8 GB इंटरनल स्‍टोरेज। एक्‍सटर्नल स्‍टोरेज के लिए 128 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इंसर्ट कर सकते हैं। 8 मेगा पिक्‍सल ब्राइट लेंस F2.2 कैमरा। 5 मेगा पिक्‍सल रिजॉल्‍यूशन वाला वाइड-एंगल सेल्‍फी कैमरा। 33 घंटे का स्‍टैंडबाय बैकअप देने वाली 2600 एमएएच बैटरी। 2जी, 3जी, वाई-फाई कनेक्टिविटी।

Samsung Z3 Social Buzz