सैमसंग ने आखिरकार On5 और On7 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत क्रमश: 8990 अैर 10,990 रुपए रखी गई है। इसे तीन नवंबर की रात से केवल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्ल‍िपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।

Galaxy On5: इसमें 5 इंच का डिस्‍पले, Exynos 3475क्‍वैड कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 8 जीबी स्‍टोरेज (जिसे 128 जीबी तक एक्‍सपैंड किया जा सकता है) की सुविधा मिलेगी। इसमें 8 मेगा पिक्‍सल का रीयर और 5 मेगा पिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसकी बैटरी 2600 एमएएच की है। ड्यूअल सिम वाले इस फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्‍लूटूथ 4.1 और जीपीस कनेक्टिविटी सपोर्ट की सुविधा है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस से चलेगा।

Galaxy On7: इसमें 5.5 इंच का डिस्‍पले, Exynos 3475क्‍वैड कोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 8 जीबी स्‍टोरेज (जिसे 128 जीबी तक एक्‍सपैंड किया जा सकता है) की सुविधा मिलेगी।

इसमें 13 मेगा पिक्‍सल का रीयर और 5 मेगा पिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है। ड्यूअल सिम वाले इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्‍लूटूथ 4.1 और जीपीस कनेक्टिविटी सपोर्ट की सुविधा है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस से चलेगा।