सैमसंग के वरिष्ठ कार्यकारियों ने सोमवार (26 सितंबर) को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। दो दिन पहले कंपनी के एक स्मार्टफोन में इंडिगो विमान के भीतर आग लग गई थी। यह बैठक इसी सिलसिले में हुई। सूत्रों ने कहा कि एक घंटे से अधिक चली बैठक के दौरान नियामक ने गैलेक्सी नोट श्रृंखला के बारे में तकनीकी ब्योरा मांगा। कुछ उपकरणों की बैटरियां अत्यधिक गर्म होने के बाद फट जाने की घटनाओं को लेकर चिंता बनी हुई है। गत 23 सितंबर को इंडिगो विमान के अंदर सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 में आग लग गई थी। यह विमान सिंगापुर से आ रहा था और चेन्नई हवाई अड्डे पर उतर रहा था।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 को लेकर भारत में यह इस तरह की पहली घटना है। इसके बाद डीजीसीए के अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया था। सूत्रों ने कहा कि डीजीसीए उस स्मार्टफोन की आगे भी जांच करेगा, जिसमें आग लगने की घटना हुई है। इस घटना से करीब एक पखवाड़ा पहले नियामक ने विमान में गैलेक्सी नोट 7 के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। कई देशों में इस स्मार्टफोन की बैटरी में विस्फोट की घटना के बाद यह कदम उठाया गया था। अभी इस मॉडल को भारतीय बाजार में पेश किया जाना है।