बाजार नियामक सेबी ने सहारा समूह की सम्पत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया में अगले माह नीलाम की जाने वाले भूखंडों में गुरुवार (16 जून) को 16 और भूखंड जोड़े। इन 16 सम्पत्तियों के लिए न्यूनतम आरक्षित मूल्य 1,245 करोड़ रुपए तय किया गया है। इस तरह संकटग्रस्त सहारा समूह की नीलामी पर चढ़ाई योग्य कुल परिसंपत्तियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई जिनका संयुक्त आरक्षित मूल्य 4,345 करोड़ रुपए है। आने वाले दिनों इतनी ही राशि की और परिसंपत्तियों की नीलामी होने की उम्मीद है।

नीलामी के लिए अनुबंधित एसबीआई कैप्स और एचडीएफसी रियाल्टी ने दो अंलग अलग अधिसूचनाओं में आठ आठ भू सम्पत्तियों की नीलामी की अधिसूचनाएं जारी की। एसबीआई कैप्स ने आठ संपत्तियों का आरक्षित मूल्य 666 करोड़ रुपए तथा नीलामी तिथि 20 जुलाई और एचडीएफसी रियाल्टी ने आरक्षित मूल्य 576 करोड़ रुपए तथा नीलामी
तिथि 18 जुलाई तय किया है।

ये दोनों कंपनियां 13-13 सम्पत्तियों की नीलामी की अधिसूचना पहले ही जारी कर चुकी है। इनमें एसबीआई कैप्स सात और 13 जुलाई तथा एसबीआई कैप्स चार और 15 जुलाई को नीलामी आयोजित करेगा। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सेबी द्वारा सहारा की कुल 61 भू-सम्पत्तियों की नीलामी की जानी है।