निर्यातकों तथा बैंकों की डालर बिकवाली से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 6.0 पैसे मजबूत होकर 66.67 पर खुला। शेयर बाजारों में अच्छी शुरूआत से भी रुपये की धारणा को बल मिला। कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में मुद्रास्फीति के अनुमान से अधिक बढ़ने के बाद विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर होने से भी रुपये पर प्रभाव पड़ा। इसके अलावा विदेशी कोष जारी रहने से भी सकारात्मक असर हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल 15 पैसे लाभ के साथ 66.73 पर बंद हुआ था।इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 80.19 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,131.07 अंक पर खुला।