ब्रिटेन की लक्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस ने शुक्रवार (24 जून) को अपने डान मॉडल का नया संस्करण पेश किया जिसकी मुंबई के शोरूम में कीमत 6.25 करोड़ रुपए है। रॉल्स-रॉयस के दक्षिण एशिया के बिक्री प्रबंधक स्वीन रिटर ने कहा कि डान के इस संस्करण में 6.6 लीटर का इंजन है और यह मात्र 20 सेकेंड में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पा लेती है। उन्होंने कहा कि चार सीटों वाली नई डान को जल्द ही दिल्ली और चेन्नई में भी पेश किया जाएगा।