दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाकर चर्चा में आई कंपनी रिंगिंग बेल्स ने 9900 रुपए का टीवी भी लॉन्च किया था। इस टीवी को खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी के Freedom 9900 LED टीवी की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी टीवी की डिलिवरी अगले दिन से ही शुरू कर देगी।
251 रुपए कीमत वाले स्मार्टफोन Freedom 251 की लॉन्चिंग के बाद से ही नोएडा स्थित यह कंपनी काफी विवादों में रही। रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 की डिलिवरी डेट को कई बार बदला, हालांकि अब जाकर कंपनी ने कुछ फोन्स को डिलिवर किया है। Ringing Bells ने पिछले महीने एक इवेंट के दौरान कुछ नए फीचर फोन और एक HD LED TV पेश किया था। कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 9,900 रुपए रखी थी।
इस तरह होगी बुकिंग-
एक बयान में कंपनी ने बताया कि बुकिंग सिर्फ एक दिन के लिए ओपन होगी, जिसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि प्रोडक्ट को कैश ऑन डिलिवरी सुविधा के तरह बुक किया जाएगा। बुंकिग के लिए ग्राहकों को ringingbells.co.in पर जाना होगा।
इस टीवी में 1366×768 का रेजोल्यूशन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट्स और 2 स्पीकर्स दिए गए हैं। माना जा रहा है कि लोग इस टीवी को भारी मात्रा में ऑर्डर कर सकते हैं।
Read Also: Jio Mi-Fi पर तीन महीने तक मुफ्त 4G डेटा, जानें कैसे और कितने में मिलेगी यह wi-fi डिवाइस