टेस्ला (Tesla) के एलन मस्क (Elon Musk) हाल ही में अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़कर फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। वह 200 अरब डॉलर से अधिक की दौलत वाले अकेले अरबपति हैं। उनकी दौलत इस साल बेतहाशा रफ्तार से बढ़ी है। हर रोज मस्क करीब 1400 करोड़ रुपये की दौलत जोड़ रहे हैं। पिछले एक साल में ही उनकी दौलत दोगुनी हो गई है।

जनवरी से अब तक करीब 4 लाख करोड़ बड़ी मस्क की दौलत

ब्लूमबर्ग (Bloomeberg) के आंकड़ों के अनुसार, 50 वर्षीय एलन मस्क के पास अभी 222 अरब डॉलर यानी 16.73 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। सिर्फ 2021 में ही उनकी संपत्ति में 52.4 अरब डॉलर 3.95 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इस तरह देखें तो एलन मस्क ने इस साल जनवरी से अब तक हर रोज 1,390.84 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Electric Car से स्पेसशिप तक बनाती है मस्क की कंपनी

एलन मस्क की सबसे बड़ी संपत्ति टेस्ला के शेयर हैं। यह कंपनी इलेक्ट्रिक कारें (Electric Car) बनाती है। टेस्ला आज के समय में अमेरिका में सबसे अधिक लोगों को नौकरी देने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी है। इसके अलावा एलन मस्क के पास स्पेसएक्स (SpaceEx), स्टारलिंक (Starlink) जैसी कंपनियां भी हैं। स्पेसएक्स अंतरिक्ष अभियानों के लिए शक्तिशाली रॉकेट बनाती है। नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए अब स्पेसएक्स के रॉकेट का ही इस्तेमाल करती है। मस्क की इस कंपनी रीयूजेबल रॉकेट बनाकर स्पेस प्रोग्राम की लागत काफी कम कर दी है। वहीं स्टारलिंक सैटेलाइट से इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। स्पेसएक्स अभी 74 अरब डॉलर की कंपनी बन चुकी है।

एक साल में दोगुनी से भी अधिक

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों को देखें तो ठीक साल भर पहले यानी 10 अक्टूबर 2020 को मस्क के पास 103 अरब डॉलर की दौलत थी, जो अभी 10 अक्टूबर 2021 को 222 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। मतलब पिछले एक साल में एलन मस्क की संपत्ति दोगुनी से भी अधिक हो गई है।

इसे भी पढ़ें: स्पेस रेस में एलन मस्क, जेफ बेजोस को टक्कर दे रही है यह देसी कंपनी, एयरटेल से है खास कनेक्शन

जेफ बेजोस की दौलत गिरने से हुआ फायदा

मस्क को अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी जेफ बेजोस की संपत्ति कम होने से भी फायदा हुआ है। बेजोस 200 अरब डॉलर का स्तर पार करने वाले पहले अरबपति हैं। इस साल 09 जुलाई को बेजोस की संपत्ति 213 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी। इसके बाद उनकी संपत्ति तेजी से गिरी। अगस्त में एक बार फिर से बेजोस ने 200 अरब डॉलर का स्तर पार किया, लेकिन उसे मेंटेन नहीं कर पाए। अभी अमेजन के सीईओ के पास 190 अरब डॉलर यानी 14.32 लाख करोड़ रुपये की दौलत है।