द्विपक्षीय निवेश संधि को लेकर समय-समय पर बातचीत शुरू होने और बंद होने पर चिंता जताते हुए अमेरिका ने सोमवार (27 जून) को कहा कि इस के संदर्भ में भारतीय पक्ष की ओर से प्रस्तावित आदर्श मसौदे के बाद ‘इसकी राह थोड़ी और मुश्किल बन गई है।’ भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा कि भारत ने जापान और दक्षिण कोरिया के साथ जिस तरह की संधियों पर बातचीत की है उसके उच्च मानकों से भारत का नया प्रस्तावित मसौदा काफी अलग है।

उन्होंने कहा कि एक क्षेत्र ऐसा है जहां हम प्रगति कर सकते हैं वह यह कि हम इस संधि पर बातचीत शुरू करें। इस पर हम करीब आठ से साल से कभी वार्ता करने और कभी नहीं करने की स्थिति में ही अटके हुए हैं और उन्हें लगता है कि इससे बातें और मुश्किल हो गई हैं।