भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.407 अरब डॉलर बढ़कर 363.351 अरब डॉलर हो गया। इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.228 अरब डॉलर घटकर 361.943 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्त्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.404 अरब डॉलर बढ़कर 338.897 अरब डॉलर की हो गईं। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.576 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।
1.40 अरब डॉलर बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार : भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.407 अरब डॉलर बढ़कर 363.351 अरब डॉलर हो गया।
Written by भाषा
मुंबई

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 24-07-2016 at 05:00 IST