रिलायंस जियो की 4जी सर्विस 5 सितंबर से मार्केट में आ चुकी है। कंपनी वेल्कम ऑफर के तहत 31 सितंबर तक अनलिमिटेड 4जी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाएं दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने 1 जनवरी से लागू होने वाले टैरिफ प्लान के मुताबिक 50 रुपए में 1 जीबी 4जी डेटा देने का भी वादा किया है। लेकिन अभी भी कई पहलू हैं जिनका ग्राहकों को पता होना जरूरी है। यहां हम आपको कंपनी के कुछ terms and conditions के बारे में बताएंगे-

– 1 जनवरी से शुरू होने वाले प्लान में वॉयस कॉल तो पूरी तरह से मुफ्त होंगी, लेकिन अगर आप वीडियो कॉलिंग करते हैं तो इसमें खर्च होने वाला डेटा आपको इंटरनेट पैक से कटेगा।
– प्लान में मिलने वाला फ्री वाई-फाई डेटा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को रिलायंस जियो के वाई-फाई हॉटस्पॉट पर जाना होगा। जियो के हॉटस्पॉट अभी चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध हैं।
– अनलिमिटेड नाइट डेटा की टाइमिंग 2am से 5am तक ही रहेगी।
– जियो एप की सब्सक्रिप्शन तो अगले साल तक के लिए फ्री है, लेकिन इसे यूज करने के लिए आपको डेटा की जरूरत होगी।
– जियो सिम से यूजर्स को हर दिन 100 मैसेज दिए जाएंगे।

Read Also:Jio फाइबर ब्रॉडबैंड: 500 रुपए में मिल सकता है 600 GB डेटा, 1 सेकेंड में डाउनलोड होगा 1GB का वीडियो

रिलायंस जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध टैरिफ प्लान। (Photo: Jio.com)
रिलायंस जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध टैरिफ प्लान। (Photo: Jio.com)

– तीन पैक ऐसे हैं जिन्हें नए ग्राहक शुरुआत में रिचार्ज नहीं करा सकते हैं। इनमें 19 रुपए, 129 रुपए और 299 रुपए के पैक्स शामिल हैं। यानी इनसे पहले आपको 149 रुपए की शुरुआती कीमत के टैरिफ प्लान में से कोई रिचार्ज कराना होगा।
– अगर आप सबसे महंगा पैक भी इस्तेमाल करते हैं तब भी आपको 50 रुपए में 1 जीबी इंटरनेट नहीं मिल पाता। कंपनी का 50 रुपए में 1 जीबी देने वाला रेट तभी बैठता है जब प्लान के साथ मिल रहे वाई-फाई डेटा को भी इसमें जोड़ा जाए। मगर अधिकांश लोग वाई-फाई डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वाई-फाई हॉटस्पॉट हर जगह उपलब्ध नहीं है।