मार्केट में बढ़ती प्राइस वार के बीच रिलायंस जियो ने एक और धमाका कर दिया है। कंपनी ने दो नए पैक लांच किए हैं। जियो ने 297 और 594 रुपए के दो नए पैक लांच किए हैं। इस पैक पर ग्राहक को लंबी वैलिडिटी मिलेगी। यह पैक प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही लांच किए गए हैं। हालांकि जियो के यह दोनों की पैक जियो फोन के लिए हैं। इन पैक को लेने के बाद जियो फोन यूजर मुफ्त में जियो एप्प का सब्सक्रिप्शन ले पाएंगे। साथ ही यूजर्स मुफ्त ही एसएमएस भी भेज सकेंगे।
जियो फोन के लिए अब तक 49 रुपये, 99 रुपए और 153 रुपए के रीचार्ज पैक उपलब्ध थे। इन रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की होती है। हालांकि अब कंपनी ने 297 और 594 रुपए के प्लान उतार दिए हैं। जियो फोन यूजर को 297 रुपए का रीचार्ज पैक लेने पर 84 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ रोजाना 0.5 जीबी डेटा मिलेगा। पैक की वैधता के 84 दिन में ग्राहकों को कुल 42 जीबी डेटा मिलेगा। इस पैक पर जियो एप्प का सब्सक्रिप्शन भी भी मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा 300 एसएमएस भी मिलेंगे।
जियो फोन रखने वाले कंपनी के ग्राहकों के लिए एक और विकल्प है। अगर यूजर को 297 वाले पैक से ज्यादा जाहिए तो वह 594 रुपए का रीचार्ज पैक ले सकते हैं। 594 रुपए के पैक में यूजर को 168 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा मिलेगा। पैक की वैधता तक ग्राहकों को कुल कुल 84 जीबी इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा।
549 रुपए वाले इस पैक में भी जियो एप्प का मुफ्त सब्सक्रिप्शन है। 297 रुपए वाले पैक की तरह ही इसमें भी 300 एसएमएस मिलेंगे। दोनों ही पैक में जियो फोन यूज़र को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। जियो फोन यूज़र के लिए मार्केट में पहले से 49 रुपए, 99 रुपए और 153 रुपए के पैक मौजूद हैं। हालांकि इन तीनों ही रिजार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की ही है। अब नए पैक से यूजर्स लंबी अवधि के प्लान का चुनाव कर सकेंगे