JioBharat V3, V4 Models Launched in IMC: जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (India Mobile Congress 2024) में अपने दो किफायती फोन लॉन्च कर दिए हैं। JioBharat सीरीज के इन दो नए मॉडल्स को 1099 रुपये में पेश किया गया है। V3 और V4, दोनों ही 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों जियोभारत फीचर फोन्स (JioBharat Feature Phones) में 455 से ज्यादा लाइव टीवी का मजा मिलेगाा।
जियोभारत वी3, वी4 कीमत: JioBharat V3, V4 Price
जियोभारत के इन दोनों नए मॉडल्स को 1099 रू की कीमत पर बाजार में लॉन्च किया गया है। पिछले साल (2023) में जियोभारत V2 मॉडल को लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक लाखों 2जी उपभोक्ता जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी में शिफ्ट हो चुके हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो का इरादा देश में ज्यादा से ज्यादा 2G यूजर्स को 4G नेटवर्क पर शिफ्ट करना है।
JioBharat V3, V4 Features
जियोभारत सीरीज के इन दोनों नेक्सट जेन फोन्स में मॉडर्न डिजाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट मिलता है। जियोभारत फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है। जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा।
V3 और V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आएंगे। जियो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 455 से ज्यादा लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और खेल सामग्री भी ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ जियो-पे सहज भुगतान और जियो-चैट असीमित वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के अनेकों विकल्प देता है।
जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे।