भारतीय दूरसंचार उद्योग में खलबली मचाने के कदम के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार (1 सितंबर) को ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल और रोमिंग सेवाएं देने की घोषणा की। वहीं डेटा की दर मौजूदा बाजार दरों से 10 प्रतिशत होगी। रिलायंस इंडिस्ट्रीज के दूरसंचार उपक्रम रिलायंस जियो ग्राहकों को 10 मासिक प्लान की पेशकश करेगी। इसकी शुरुआत 149 रुपए से होगी। कंपनी का मानना है कि इस कदम से ‘डेटा-गीरी’ आएगी, क्योंकि देश में डेटा सेवाओं की मांग जोरदार तरीके से बढ़ रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि डेटा का दाम उचित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जियो की आधार दर मौजूदा बाजार दरों का दसवां हिस्सा होगी।

उन्होंने कहा, ‘हमारी डेटा योजना के तहत प्रभावी दरें 50 रुपए प्रति जीबी होंगी, यदि आप अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो ये घटकर 25 रुपए प्रति जीबी पर आ जाएंगी। 149 रुपए के प्लान के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त वॉयस (लोकल और एसटीडी), मुफ्त रोमिंग तथा 100 एसएमएस के साथ 0.3 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। 4,999 रुपए के प्लान के तहत ग्राहकों को 75जीबी 4जी डेटा के अलावा 28 दिन तक रात में असीमित 4जी डेटा मिलेगा। कंपनी इसके अलावा 499 रुपए, 999 रुपए, 1,499 रुपए, 2,499 रुपए तथा 3,999 रुपए के प्लान की पेशकश करेगी। 149 के प्लान को छोड़कर अन्य में असीमित एसएमएस की सुविधा होगी।’ अंबानी ने कहा कि फिलहाल वॉयस कॉल की दर 65 पैसे प्रति मिनट है, जबकि जियो के ग्राहक को यह मुफ्त में मिलेगी। वहीं दूसरी ओर मौजूदा डेटा शुल्क 250 रुपए प्रति जीबी है जबकि जियो 50 रुपए प्रति जीबी की दर की पेशकश करेगी। अंबानी ने कहा कि इस तरह हमारी दरें दुनिया में सबसे कम होंगी।


Reliance Jio 4G Launch: Mukesh Ambani Says All… by Jansatta