Reliance Industries, dhirubhai ambani international school, Nita Ambani,: मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) को स्विट्जरलैंड के संगठन आईबी से मान्यता प्राप्त विश्व के 10 शीर्ष स्कूलों में स्थान मिला है। शिक्षा संबंधी परामर्श देने वाली ब्रिटेन की संस्था एजुकेशन एडवाइजर्स लिमिटेड की हालिया रैंकिंग में यह जानकारी दी गयी है।
एजुकेशन एडवाइजर्स लिमिटेड ने आईबी से मान्यता प्राप्त शीर्ष 50 स्कूलों की सूची जारी की है, जिसमें बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को 10वां स्थान दिया गया है। यह इस सूची के शीर्ष दस आईबी स्कूलों में स्थान पा ने वाला एकमात्र भारतीय स्कूल है।
विज्ञप्ति के अनुसार, यह रैंकिंग शिक्षा क्षेत्र की जेनेवा स्थित प्रतिष्ठित संस्था इंटरनेशनल बैकुलॉरिएट (आईबी) के डिप्लोमा कार्यक्रम में हासिल किए औसत अंक के आधार पर जारी की गई है।विज्ञप्ति के मुताबिक, 2019 के लिए आईबी डिप्लोमा की कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने औसतन 39.5 अंक प्राप्त किया। यह भारत और दक्षिण एशिया में पहले स्थान पर, एशिया में शीर्ष छह में और विश्व में शीर्ष दस स्कूलों में है।
स्कूल की संस्थापक नीता अंबानी ने कहा, “यह मान्यता हमारे स्कूल की उत्कृष्ट संस्कृति को दर्शाती है। यह हमारे छात्रों की प्रतिभा एवं कठिन परिश्रम तथा हमारे शिक्षकों की दृढ़ प्रतिबद्धता का सबूत है।”