स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने Realme C15 और C12 की भारत में लॉन्चिंग कर दी है। Realme C12 की कीमत कंपनी की ओर से 8,999 रुपये तय की गई है। इस स्मार्टफोन को आप 24 अगस्त से Realme.com पर खरीद सकते हैं। इसमें 3GB RAM 32GB स्टोरेज होगी। ओप्पो ने रियलमी C15 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वैरिएंट 3GB RAM 32GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये होगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स को 29 अगस्त से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा जल्दी ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इन्हें बेचा जाएगा।
रियलमी C12 का कंपनी ने एक ही वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज की सुविधा होगी। रियलमी C15 की बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले मिलेगी। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कैमरा क्वॉड रियर कैमरा (13MP + 8MP + 2MP + 2MP) है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा।
बता दें कि लद्दाख में सीमा पर चीनी सैनिकों से झड़प के बाद से ही देश में चीन की कंपनियों के खिलाफ माहौल देखने को मिला था। हालांकि मार्केट के आंकड़े इससे अलग हैं और हाल ही में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर Independence Day के मौके पर हुई सेल के दौरान चीनी स्मार्टफोन्स के जमकर ऑर्डर किए गए हैं। यही नहीं अन्य कैटिगरीज में भी चीनी सामान के आयात और बिक्री पर कोई असर नहीं दिखा है। उल्टे जून और जुलाई के महीने में चीन से अप्रैल और मई के मुकाबले आयात में बड़ा इजाफा हुआ है।
Highlights
रियलमी C15 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP ब्लैक ऐंड वाइट लेंस और 2MP रेट्रो लेंस की सुविधा होगी। मोबाइल के फ्रंट में 8MP के सेल्फी शूटर की भी सुविधा दी गई है।
Realme C12 की कीमत कंपनी की ओर से 8,999 रुपये तय की गई है। इस स्मार्टफोन को आप 24 अगस्त से Realme.com पर खरीद सकते हैं। इसमें 3GB RAM 32GB स्टोरेज होगी।
ओप्पो ने रियलमी C15 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वैरिएंट 3GB RAM 32GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये होगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स को 29 अगस्त से फ्लिपकार्ट और Realme.com पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा जल्दी ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी इन्हें बेचा जाएगा।
रियलमी C12 और C15 स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी ने एक नया ऑडियो प्रोडक्ट Realme Buds Classic भी लॉन्च किया है। इससे पहले भी कंपनी की ओर से कई ऑडियो प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की जा चुकी है। इसकी कीमत महज 399 रुपये रखी गई है, जिसे 20 अगस्त से अमेजॉन पर खरीदा जा सकता है।
रियलमी C12 और C15 को जियोमेट्रिक ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को साथ कंपनी 6000mAh बैट्री के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में सुपर पावर सेविंग फीचर भी होगा। इसके तहत फोन में मौजूद सिर्फ 6 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स ही ऐक्टिव रहेंगे और बाकी बंद हो जाएंगे। इन फोन्स में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा होगी।
भारत में Realme C12 की कीमत 10,000 रुपये के करीब हो सकती है। इंडोनेशिया में कंपनी ने इसे 9,600 रुपये के रेट में उतारा है। यह कीमत 3GB RAM और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन के लिए होगी।
Realme C12 and C15 रेडमी नोट 9, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, सैमसंग 31 जैसे स्मार्टफोन्स की कैटिगरी के होंगे। एंट्री लेवल के स्मार्टफोन्स में दमदार फीचर्स के साथ ये फोन ग्राहकों को लुभाने वाले हैं। खासतौर पर 6,000 mAh बैट्री इन स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा आकर्षण रहने वाला है।
रियलमी C15 की बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले मिलेगी। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कैमरा क्वॉड रियर कैमरा (13MP + 8MP + 2MP + 2MP) है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा।
रियलमी C12 का कंपनी एक ही वैरिएंट लॉन्च करने वाली है, जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज की सुविधा होगी।
इन स्मार्टफोन्स की 6,000 mAH की बैट्री के चलते चर्चा की जा रही है। इंडोनेशिया में रियलमी C15 की कीमत लगभग 10,100 रुपये के करीब है। इसके अलावा रियलमी C12 की कीमत कंपनी ने करीब 9,600 रुपये रखी है।
कोरोना वायरस के संकट के चलते ऑनलाइन इवेंट के दौरान कंपनी इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। यह इवेंट रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और उसके यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12:30 पर होगा।