भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने से भारतीय बाजार पर पड़ने वाले असर के संबंध में कहा कि आरबीआई की नजर भारतीय मुद्राओं सहित सभी बाजारों पर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी जरूरत होगी वहां नकदी उपलब्ध कराई जाएगी। राजन ने कहा, ‘आरबीआई की निगाह मुद्राओं समेत सभी बाजारों पर हैं और जहां जरूरत होगी वहां नकद मुहैया कराई जाएगी।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरबीआई हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है, आवश्यकता पड़ने पर मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करेगा, अन्य मुद्राओं के मुकाबले रुपए में गिरावट कमतर है। ब्याज दर पर राजन ने कहा कि हमारी मौद्रिक नीति उदार है और आंकड़ों पर निर्भर है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के बुनियादी तत्व मजबूत हैं, अल्पकालिक वाह्य रिण कम है और विदेशी मुद्रा भंडार विशाल है।’