अकसर देखा जाता है कि साप्ताहिक अवकाश या अन्य मौकों पर बैंक बंद होने की वजह से लोगों की सैलरी या पेंशन आदि में देरी हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए रिजर्व बैंक ने एक अहम कदम उठाया है।
हाल ही में रिजर्व बैंक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (NACH) आगामी एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। अभी यह सुविधा बैंकों के वर्किंग डे के दिन ही उपलब्ध होती है।’’
NACH भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा संचालित बल्क पेमेंट सिस्टम है। इसके जरिये बड़ी रकम का भुगतान किया जाता है। ये भुगतान लाभांश, ब्याज, वेतन और पेंशन आदि के तौर पर होता है। इसके अलावा NACH बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण की किस्तों, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा प्रीमियम भुगतान का कलेक्शन भी करता है।
HDFC Bank का अलर्ट: इस बीच, देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। बैंक ने बताया है कि शेड्यूल मेनटेनेंस के कारण क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स पोर्टल इस महीने तीन दिनों तक कुछ समय के लिए नेटबैंकिंग पर उपलब्ध नहीं होगा। बैंक के मुताबिक 7 जून, 11 जून और 15 जून को रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक यह पोर्टल नेटबैंकिंग पर उपलब्ध नहीं रहेगा।
बैंक क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को किसी भी तरह का भुगतान करने में कुछ छूट मिलती है।