इक्रा ने शुक्रवार (29 जुलाई) को कहा कि रिजर्व बैंक नौ अगस्त को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को पूर्व स्तर पर बरकरार रख सकता है, हालांकि, उसने कहा है कि 2016 में इसमें 0.25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। इक्रा ने कहा केंद्रीय बैंक फिलहाल नीतिगत दर को अपरिवर्तित रख सकता है क्योंकि खुदरा मुद्रास्फीति जून में करीब 5.8 प्रतिशत रही है जो आरबीआइ के चार प्रतिशत के लक्ष्य (दो प्रतिशत अधिक या कम) का उच्चतम स्तर है।

इक्रा की वरिष्ठ अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘मौद्रिक नीति समिति के गठन और नए आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति के बावजूद हमें उम्मीद है कि यदि मौजूदा मुद्रास्फीति लक्ष्य का ढांचा बरकरार रहता है तो वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी छमाही में खुदरा मुद्रास्फीति कम होगी जिससे 2016 में सिर्फ 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है।’