धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आप अगर सोना खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि भारत के प्रमुख शहरों में सोने का रेट क्या चल रहा है। सबसे पहले दिल्ली की बात करते हैं दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्ध सोने का रेट 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं 99.5 फीसदी शुद्ध सोने का रेट 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी का रेट 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने का रेट 28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी 43,500 रुपए प्रति किलो है। कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 30,350 रुपए, 22 कैरेट का रेट 28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी का रेट 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम है। मुंबई में 99.9 फीसदी शुद्ध सोने का रेट 30,010 रुपए, 99.5 फीसदी शुद्ध सोने का रेट 29,860 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चांदी 40,110 रुपए प्रति किलो ग्राम है। बेंग्लुरू में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का रेट 30,006 रुपए और 22 कैरेट सोने का रेट 28,050 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का रेट 40,400 रुपए किलो है।
शुभ मुहूर्त: इस बार धनतेरस मंगलवार को है। लिहाजा मान्यताओं के मुताबिक सोने, चांदी और वाहन खरीदने के लिए इस बार की धनतेरस बहुत शुभ नजर आ रही है। यदि चांदी खरीदना चाहते हैं तो इसे अमृत चौघड़िया में खरीदें। सोने के आभूषण को अमृत या शुभ चौघड़िया में खरीदें। हीरे के गहने खरीदने के लिए शुभ और चर चौघड़िया का चुनाव करें।
प्रातः 6.30- प्रातः 8.00- रोग
प्रातः 8.00- प्रातः 09.30- उद्वेग
प्रातः 09.30- प्रातः 10.00-चर
दिन 10.00- दोपहर 12.30- लाभ
दोपहर 12.30- दोपहर 2.00- अमृत
दोपहर 2.00-संध्या 3.30-काल
संध्या 3.30-संध्या 4.00-शुभ
संध्या 4.00-संध्या 6.30-रोग
संध्या 6.30-रात्रि 7.00-काल
रात्रि 7.00-रात्रि 9.30- लाभ
रात्रि 9.30-रात्रि 11.00-उद्वेग
रात्रि 11.00-मध्य रात्रि 12.30- शुभ
मध्य रात्रि 12.30-प्रातः 2.00-अमृत
