शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय में गिरावट का दौर देखने को मिला है लेकिन इस गिरावट के दौर में शेयर मार्केट में कुछ शेयर अभी भी दमखम दिखा रहे हैं। जो निवेशकों के पोर्टफोलियो को बाजार में गिरने से बचा रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर है टाइटन लिमिटेड। यह शेयर भारत के बिग बॉस राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की भी शान है। बीते दिनों मार्केट की गिरावट में इस शेयर में ठीक-ठाक तेजी हुई है।

एक हफ्ते में 5 फीसदी बढ़ा स्टॉक: बीते 1 हफ्ते की बात की जाए तो शेयर मार्केट में यूक्रेन युद्ध के बाद 24 फरवरी को इस साल की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मुख्य सूचकांक निफ़्टी 50 (Nifty50) करीब 5 फीसदी तक फिसल गया था। जबकि टाइटन का शेयर बीते एक हफ्ते के दौरान 5 फीसदी से अधिक बढ़ा है। 24 फरवरी 2022 को शेयर का भाव एनएसई पर 2448 रुपए था जो 3 मार्च 2022 को 2571 रुपए पहुंच गया।

1 साल में 74 फीसदी रिटर्न: टाइटन शेयर के 1 साल के रिटर्न की बात करे तो 4 मार्च 2021 को शेयर का भाव 1470 रुपए प्रति से शेयर था जो 3 मार्च 2022 को 2571 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया। इस प्रकार शेयर ने 74 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि एक शेयर छह महीने पहले 6 सितंबर 2021 को शेयर का भाव 2020 रुपए प्रति शेयर था जो 3 मार्च 2022 को बढ़कर 2571 रुपए पहुंच गया। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 27.27 फीसदी का रिटर्न दिया।

झुनझुनवाला की पोर्टफोलियो की शान है टाइटन: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को टाइटन की तरफ से जमा किए गए दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पेटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,57,10,395 (4.02 फीसदी) शेयर है जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 95,40,575 (1.07 फीसदी) शेयर है।

राकेश झुनझुनवाला ने वर्ष 2002 में टाइटन के 6 करोड़ शेयर 3 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। टाइटन में उनकी हिस्सेदारी का बाजार मूल्य करीब 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक है।