रूस यूक्रेन युद्ध शेयर मार्केट में निवेशकों का जमकर दीवाला निकाल रहा है। हर दिन बाजार में गिरावट के साथ ही निवेशकों को करोड़ों रुपए की चपत लगती है। इन निवेशकों में छोटे ही नहीं बल्कि बड़े निवेशक भी शामिल है। भारत के सबसे बड़े निवेशकों में से एक बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को भी इस दौरान बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उनके पोर्टफोलियो की गेमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी नजारा टेक्नोलॉजी के शेयरों में 27 फीसदी की कमी देखने को मिली है। इससे झुनझुनवाला करीब 212 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
झुनझुनवाला की 10 फीसदी हिस्सेदारी: नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पिछले साल मार्च में आया था। कंपनी को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 79 फीसदी प्रीमियम पर हुई थी। कंपनी ने लिस्टिंग के पहले से ही राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी है। एक्सचेंज को दिए गए आंकड़ों के अनुसार झुनझुनवाला के पास कंपनी के 32,94,310 शेयर है जो कंपनी की कुल इक्विटी का 10.08 फीसदी है।
कंपनी की प्राइस हिस्ट्री: पिछले 1 साल के बात करें तो नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर में 10.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। करीब एक साल पहले 30 मार्च 2021 को शेयर का भाव एनएसई पर 159 रुपए प्रति शेयर था जो 7 अप्रैल 2022 को बाजार बंद होने तक 1760 रुपए पहुंच गया। पिछले 6 महीने में शेयर के भाव में 3.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि इस साल 1 जनवरी को शेयर का भाव 2403 रुपए प्रति शेयर था जो गिरकर 7 अप्रैल 2022 को बाजार बंद होने तक 1760 रुपए पहुंच गया इस तरह देखे तो शेयर में लगभग 643.55 रुपए (27 फीसदी) की गिरावट हुई है।
राकेश झुनझुनवाला को 200 करोड़ का नुकसान: नजारा टेक्नोलॉजीज के राकेश झुनझुनवाला के पास करीब 32,94,310 (10.08 फीसदी) शेयर है वहीं शेयर में इस साल हुई 643.55 रुपए की गिरावट को आधार बनाया जाए तो राकेश झुनझुनवाला (32,94,310×643.55) के हिसाब से 212 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
कंपनी की प्रोफाइल: नजारा टेक्नोलॉजीज एक गेमिंग टेक कंपनी है। कंपनी का व्यापार भारत के साथ- साथ अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में फैला हुआ है।