भारतीय शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ने अपने ही पोर्टफोलियो के एक मल्टीबैगर शेयर में हिस्सेदारी बढ़ाई है। 18 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज से मिली शेयरहोल्डिंग पैटर्न की जानकारी के मुताबिक वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के राकेश झुनझुनवाला के पास 75 लाख शेयर है। यह कंपनी उनके पोर्टफोलियो में 2015 से है।

एस्कॉर्ट्स में बढ़ाई 0.46 फीसदी हिस्सेदारी: राकेश झुनझुनवाला ने एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के 11 लाख शेयर या 0.46 फीसदी शेयर खरीदे हैं। उनके पास दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स के 64 लाख शेयर थे जो अब बढ़कर 75 लाख शेयर हो गए हैं। इस तरह अब उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 5.22 फीसदी से बढ़कर 5.68 फीसदी हो गई है। जिनकी वैल्यू करीब 1180 करोड़ रुपए है।

कोरोना में की बिकवाली: कोरोना महामारी से पहले राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स के 7.7 फीसदी शेयर थे। जो बाद में मार्च 2020 में 7.4 फीसदी, फिर सितंबर 2020 में 5.6 फीसदी और सितंबर 2021 में अपने सबसे न्यूनतम स्तर 4.8 फीसदी रह गई। जिसके बाद दिसंबर 2021 से उन्होंने पहली बार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।

6 महीने में मिला 41 फीसदी रिटर्न: पिछले 6 महीने में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा हो लेकिन इस शेयर ने निवेशकों को भरपूर मुनाफा कमा कर दिया है। पिछले 6 महीने के बात करें तो इस शेयर का 2 सितंबर 2021 को एनएसई पर भाव 1311 रुपए था जो 28 फरवरी बाजार बंद होने तक 1850 रुपए पहुंच गया। इस तरह दिखे तो पिछले 6 महीने में शेयर ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कुबोटा संभालेगी एस्कॉर्ट्स की कमान: जापानी एग्रीकल्चर उपकरण बनाने वाली कंपनी कुबोटा ने जल्द कोप्रमोटर के रूप में कंपनी की कमान अपने हाथ में लेने फैसला किया है। जिसके लिए कंपनी को एक ओपन ऑफर के जरिए प्रेफरेंशियल शेयर जारी किए जाएंगे। 18 फरवरी को जारी शेयरहोल्डिंग पेटर्न के मुताबिक कुबोटा ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी से बढ़ाकर 16.73 फीसदी कर ली है। ओपन ऑफर के जरिए प्रेफरेंशियल शेयर जारी होने के बाद कुबोटा की कंपनी में हिस्सेदारी और बढ़ सकती है।