भारतीय शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला जल्द साउथ मुंबई में अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। उनका यह घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले मालाबार हिल में होगा।मालाबार हिल वही इलाका है जहां पर देश के अन्य बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी, बिरला, पिरामल और जिंदल रहते हैं।

14 मंजिला होगा नया घर: राकेश झुनझुनवाला का यह नया घर मालाबार हिल में बीजी खेर मार्ग पर होगा। जिसे आमतौर पर रिज रोड के नाम से भी जाना जाता है। झुनझुनवाला का यह नया घर 14 मंजिला होगा। इस घर निर्माण वह 2017 से करा रहे हैं। उनके नए घर की अनुमानित कीमत 300 करोड़ से भी अधिक है।

जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस 14 मंजिला इमारत को राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने मिलकर खरीदा है। 2013 में पहली बार उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 176 करोड़ रुपए में 7 फ्लैट खरीदे थें। जिसके बाद 2017 में एचएसबीसी बैंक से बाकी बचे 7 फ्लैट 195 करोड़ रुपए में खरीदे गएं।

स्विमिंग पूल से लेकर मसाज की व्यवस्था: राकेश झुनझुनवाला के नए घर में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। घर में बैंकट हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, मूवी देखने के लिए थियेटर हॉल, वेजीटेबल गार्डन और एक बड़े टैरेस की व्यवस्था होगी। इस घर में 7 गाड़ियों के लिए पार्किंग होंगी।

टॉप फ्लोर पर राकेश झुनझुनवाला: नए घर की 12वीं मंजिल को राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के लिए बनाया जा रहा है। इस मंजिल पर बड़े बेडरूम के साथ अलग से ड्रेसिंग रूम, एल शेप लिविंग रूम, अलग से बालकनी और नौकरों के अलग से कमरा होगा।

11वीं मंजिल पर झुनझुनवाला के बच्चों के हिसाब से बनाया जा रहा है। इस फ्लोर पर दो कमरे उनके बेटे के लिए और एक कमरा बेटी के लिए तैयार हो रहा है। जहां पढ़ने के लिए अलग से स्टडी रूम आदि की व्यवस्था होगी। जबकि किचन 11वीं मंजिल पर होगी। जहां अलग से नौकरों के लिए कमरे भी बनाए जा रहे हैं।

8वीं मंजिल पर घर में जिम, सुमिंग पूल, मसाज रूम,स्पा जैसी सुविधाएं होंगी इसके साथ साथ मूवी थिएटर भी इसी फ्लोर पर होगा। इसके अलावा 4,5,6 वीं मंजिल भी पार्टी हॉल और गेस्ट रूम की हो सकता है। फोर्ब्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति 5.5 बिलियन डॉलर है।